Advertisement

राजस्थान को रौंदने के बाद बोले हार्दिक पांड्या, 'पिछले मैच में मुझसे गलती हो गई थी'

राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश नजर आए और इस दौरान उन्होंने पिछले मैच में हुई गलती का भी जिक्र किया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 06, 2023 • 09:51 AM
Cricket Image for राजस्थान को रौंदने के बाद बोले हार्दिक पांड्या, 'पिछले मैच में मुझसे गलती हो गई थी
Cricket Image for राजस्थान को रौंदने के बाद बोले हार्दिक पांड्या, 'पिछले मैच में मुझसे गलती हो गई थी (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 48वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम के 14 अंक हो गए हैं और उन्होंने प्लेऑफ के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 13.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए और इस पारी के जरिए उन्होंने ये बता दिया कि पिछले मैच में जो गलती उनसे हुई उससे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। मैच के बाद हार्दिक ने अपने स्पिनर्स की तारीफ तो की ही साथ ही और भी कई दिलचस्प बातें बताई।

Trending


हार्दिक ने मैच के बाद कहा, 'मैंने राशिद को नूर के साथ बातचीत करने की जिम्मेदारी दी है। नूर से बात करने के लिए राशिद से बेहतर कोई नहीं हो सकता। मुझे ज्यादा कुछ नहीं करना होता है, मैं सिर्फ सुझाव देता हूं कि स्लिप कब रखनी है। वो इस बारे में बहुत आश्वस्त हैं कि वो क्या करना चाहते हैं, हम तभी बातचीत करते हैं जब चीजें सही नहीं चल रही होती हैं। मुझे लगता है कि रिद्धिमान सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक हैं, राशिद और नूर को उनकी गति से पकड़ना आसान नहीं है।'

Also Read: IPL T20 Points Table

आगे बोलते हुए हार्दिक ने कहा, 'हम निश्चिंत हैं, अपना काम कर रहे हैं और बस कुछ चैट होती रहती हैं कि मुझे या आशु पा (आशीष नेहरा) को जरूरत पड़ने पर थोड़ा सोच विचार करना होगा। मैंने पिछले गेम में निर्णय लेने में कुछ गलतियां की थीं, लेकिन शुभमन के आउट होने तक मेरा काम आधा हो चुका था। मैं गलतियों को स्वीकार करने से नहीं कतराता, मेरे लिए सफल होने की कुंजी है कि अपनी गलतियों को स्वीकार करना।'


Cricket Scorecard

Advertisement