हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 200 रनों के बड़े अंतर से हराकर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है।इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 351 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। शुभमन गिल ने 85, ईशान किशन ने 77, कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली। संजू सैमसन ने भी आउट होने से पहले 51 रनों की शानदार पारी खेली।
इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवरों में सिर्फ 151 रन ही बना सकी और 200 रन से ये मैच हार गई। भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 तो मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए। इस मैच में 85 रनों की शानदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि ईशान किशन को पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश दिखे और कहा कि वो ऐसे मौकों का ही इंतजार करते हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'ये एक खास जीत है। ईमानदारी से कहूं तो एक कप्तान के तौर पर मैं इस तरह के मैचों का इंतजार करता हूं, जहां कुछ ना कुछ दांव पर लगा हो। ये एक अंतरराष्ट्रीय खेल से कहीं बढ़कर था। हम जानते थे कि क्या दांव पर लगा है और अगर हम हारे तो बहुत निराशा होगी। लड़कों ने शानदार चरित्र दिखाया। उन्होंने इसका आनंद भी लिया, दबाव की स्थिति में भी इसका आनंद लेना महत्वपूर्ण है।'