'मुझे मैच खत्म करना चाहिए था, मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं'
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार की पूरी जिम्मेदारी ली है।
आईपीएल 2023 के 44वें मैच में हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी नाखुश दिखे और उन्होंने हार की पूरी जिम्मेदारी खुद पर ले ली। जीत के लिए मामूली 131 रनों का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम एक समय 32 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन पांड्या ने अंत तक नाबाद रहते हुए 53 गेंदों में 59 रन बनाए मगर उनकी ये पारी गुजरात को मैच जीताने में नाकाम रही।
पांड्या ने मैच के बाद कहा, "जाहिर है, हम किसी भी दिन 129 का स्कोर ले सकते थे। राहुल ने हमें खेल में वापस ला दिया था। मैंने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन मैच फिनिश नहीं कर सका। हम बीच में कुछ बड़े ओवरों की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उस समय हम लय हासिल नहीं कर सके। ये अभिनव (मनोहर) के लिए भी नया था। मुझे लगता है कि ये सिर्फ इतना है कि हम इसलिए हारे क्योंकि मैं अपनी लय हासिल नहीं कर सका और हम शुरुआत में विकेट खोते रहे और इससे हम दबाव में आ गए। हम इसे अंत तक ले जाना चाहते थे और कुछ बड़े ओवर प्राप्त करना चाहते हैं जो हम कर सकते थे।"
Trending
हार्दिक पांड्या ने आगे बोलते हुए कहा, "उनके गेंदबाजों को भी पूरे अंक और मैं भी हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं क्योंकि मैं मैच को खत्म नहीं कर सका। मुझे मैच फिनिश करके आना चाहिए था। ये विकेट काफी अच्छा था। मुझे लगता है कि ये विकेट के दबाव के बारे में अधिक था। मुझे नहीं लगता कि विकेट ने बहुत अधिक भूमिका निभाई। हम यहां जिसके आदी हैं, ये विकेट उससे थोड़ा धीमा था। लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की।"
Also Read: IPL T20 Points Table
हार्दिक ने इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेकर ये दिखाया है कि वो अपनी टीम को खुद से कितना आगे रखते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर भी हार्दिक के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है। वहीं, अगर अंक तालिका पर गौर करें तो गुजरात की टीम इस हार के बावजूद पहले स्थान पर बनी हुई है और इस बार भी इस टीम के प्लेऑफ खेलने के पूरे-पूरे आसार हैं।