हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने कमाल कर दिया। GT ने अपने पहले सीजन में ही राजस्थान रॉयल्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीत लिया। जैसे ही हार्दिक पांड्या की टीम ने इस मुकाबले को जीता वैसे ही उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) उनसे मिलने के लिए नीचे आई। हार्दिक की कामयाबी से नताशा बेहद खुश थीं और पति को देखते ही वो ब्रेकडाउन हो गईं।
नताशा स्टेनकोविक हार्दिक को देखते ही गले लगा लेती हैं वो काफी देर तक हार्दिक को गले लगाए रखती हैं। मालूम हो कि हार्दिक के लिए आईपीएल 2022 कि राह इतनी आसान नहीं थी। इस सीजन से पहले वो काफी परेशानियों से गुजरे क्योंकि चोट के बाद ये उनकी वापसी का पहला सीजन था। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान गेंदबाजी नहीं करने को लेकर भी उन्हें काफी आलोचना के तंज झेलने पड़े थे।
टी20 वर्ल्ड कप से वो लगातार टीम से बाहर थे। आईपीएल में वापसी करते हुए अपनी फिटनेस पर उन्होंने काफी काम किया। आईपीएल 2022 में हार्दिक गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए उपयोगी साबित हुए और फाइनल मुकाबले में तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। फाइनल मुकाबले में हार्दिक को मैन ऑफ द मैच मिला था।
— Ashok (@Ashok94540994) May 29, 2022