Cricket Image for T-20 World Cup: पांड्या की फिटनेस ने बढ़ाई भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता, वर्ल्ड क (Image Source: Google)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अगले महीने से ओमान ओर यूएई में शुरु होने जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार भारत टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार है। इसी बीच भारतीय टीम के समझ हार्दिक पांड्या के फिटनेस को लेकर समस्या आ खड़ी हुई है।
भारत ने 17 अक्टुबर से शुरु हो रहे टी20 विश्व कप के लिए टीम की धोषणा कर दी है। चयन समिती के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा था कि पांड्या पूरी तरह से फिट है और वह विश्व कप में अपने कोटे के पूरे चार ओवर गेंदबाजी करेंगे।
हालाकि 27 वर्षीय पांड्या ने आइपीएल के यूएई चरण के पहले दो मैच नहीं खेले। रविवार को उन्हें रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेलने का मैका मिला, पर उन्होंने गेंदबाजी नहीं की जिसके बाद उनके फिटनेस पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं।