Madhya Pradesh vs Mumbai: मध्य प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल (Ranji Trophy Final) के चौथे दिन (25 जून) को मुंबई के विकेटकीपर हार्दिक तमोरे (Hardik Tamore) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने मिलकर शानदार कैच लपका।
पारी के 133वें ओवर में मोहित अवस्थी की गेंद मध्य प्रदेश के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर हार्दिक तमोरे की तरफ गई। तमोरे कैच नहीं पकड़ पाए लेकिन गेंद उनके ग्लव्स से लगकर हवा में उछल गई और पहले स्लिप में फील्डिंग कर रहे सरफराज खान ने पीछे की और भागकर कैच पूरा किया।
मध्य प्रदेश की टीम चौथे दिन 3 विकेट के नुकसान 368 रनों से आगे खेलने उतरी थी औऱ आदित्य श्रीवास्तव के रूप में मुंबई को दिन की पहली सफलता मिली। श्रीवास्तव ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए।