टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने जो 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी शायद ही वो पारी फैंस कभी भूल पाएंगे। इस पारी के दौरान विराट कोहली ने हारिस रऊफ को दो चमत्कारिक छक्के भी मारे थे। विराट कोहली के ये छक्के देखकर पूरा क्रिकेट जगत हिल गया था। हारिस रऊफ ने तो यहां तक कह दिया कि कोहली के अलावा ये छक्के कोई मार ही नहीं सकता था।
विराट के वो दो छक्के फैंस तो भूलने से रहे, लेकिन लगता है खुद हारिस रऊफ भी वो छक्के नहीं भूले हैं। जी हां, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी एंकर हारिस रऊफ से विराट कोहली से जुड़ा हुए एक सवाल पूछता है। मज़े की बात ये है कि इस सवाल का जवाब देते हुए हारिस रऊफ की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी।
इस वायरल वीडियो में एंकर आंखों पर पट्टी बांधे हुए रऊफ से सवाल पूछता है और उन्हें हिंट देता है कि ये एक इंसान ही है, लेकिन कुछ लोग इसे इंसान नहीं समझते, फिर रऊफ पूछते हैं कि ये कोई पाकिस्तानी हैं क्या? तो एंकर कहता है, नहीं। इसके बाद एंकर एक बड़ा हिंट देते हुए कहता है कि ये "रख रख के देता है और दो तीन आपको भी रख-रख के दिए हैं।'
The moment he said "Rakh Rakh ke deta hai" pic.twitter.com/shVoRtGZwn
— Jahazi (@Oye_Jahazi) January 7, 2023