
लंदन, 23 जून (CRICKETNMORE)| हैरिस सोहेल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में जारी वर्ल्ड कप के मैच में साउथ अफ्रीका को 309 रनों का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 308 रन बनाए। सोहेल ने पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक 89 रन बनाए जबकि बाबर आजम ने 69 रनों का अहम योगदान दिया।
साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी नगिदी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इमरान ताहिर को दो जबकि आंदिले फेहुलक्वायो और एडिन मार्कराम को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम-उल-हक ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। जमान को 44 के निजी स्कोर पर आउट करके ताहिर ने साउथ अफ्रीका को ब्रेकथ्रू दिलाया। जमान ने 50 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।