WC 2019: सोहेल की धमाकेदार पारी से पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया 309 रनों का लक्ष्य
लंदन, 23 जून (CRICKETNMORE)| हैरिस सोहेल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में जारी वर्ल्ड कप के मैच में साउथ अफ्रीका को 309 रनों का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान...
लंदन, 23 जून (CRICKETNMORE)| हैरिस सोहेल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में जारी वर्ल्ड कप के मैच में साउथ अफ्रीका को 309 रनों का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 308 रन बनाए। सोहेल ने पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक 89 रन बनाए जबकि बाबर आजम ने 69 रनों का अहम योगदान दिया।
साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी नगिदी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इमरान ताहिर को दो जबकि आंदिले फेहुलक्वायो और एडिन मार्कराम को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
Trending
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम-उल-हक ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। जमान को 44 के निजी स्कोर पर आउट करके ताहिर ने साउथ अफ्रीका को ब्रेकथ्रू दिलाया। जमान ने 50 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।
जमान के जाने के बाद इमाम-उल-हक (44) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। उन्हें भी ताहिर ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद, आजम ने अनुभवी मोहम्मद हफीज के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।
दोनों की बीच 45 रनों की साझेदारी हुई। 143 के कुल योग पर मार्कराम ने हफीज (20) को पगबाधा आउट किया। हालांकि, आजम ने पाकिस्तान की पारी को बिखरने नहीं दिया और सोहेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 224 तक ले गए।
आजम को 69 के निजी स्कोर पर फेहुलक्वायो ने आउट कर दिया। उन्होंने 80 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके जड़े। सोहेल टिके रहे और उन्होंने इमाद वसीम के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए। वसीम 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे, उन्हें नगिदी ने अपना शिकार बनाया।
सोहेल टीम के कुल योग को 300 के पार ले गए। वहाब रियाज (4) को आउट करके नगिदी ने पाकिस्तान को छठा झटका दिया। तेजी से रन बनाने के चक्कर में सोहेल भी पवेलियन लौट गए, उन्हें नगिदी ने आउट किया। उन्होंने 59 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े।
सरफराज अहम दो और शादाब खान एक रन बनाकर नाबाद रहे।