न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हैरिस सोहेल का अनोखा कारनामा, पाकिस्तान के लिए टेस्ट में बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
25 नवंबर। दुबई में खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम लंच तक 4 विकेट पर 274 रन बना लिए हैं। स्कोरकार्ड पाकिस्तान के तरफ से हैरिस सोहेल ने शानदार शतक जमाया। अपने टेस्ट
25 नवंबर। दुबई में खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम लंच तक 4 विकेट पर 274 रन बना लिए हैं। स्कोरकार्ड
पाकिस्तान के तरफ से हैरिस सोहेल ने शानदार शतक जमाया। अपने टेस्ट करियर में हैरिस सोहेल का यह दूसरा शतक है।
Trending
आपको बता दें कि अपने शतकीय पारी के दौरान हैरिस सोहेल ने एक अनोखा रिकॉर्ड पाकिस्तान के लिए टेस्ट में बना दिया है। हैरिस सोहेल पाकिस्तान के तरफ से टेस्ट में सबसे धीमा शतक जमाने वाले छठे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं।
वहीं पाकिस्तान के लिए पिछले 6 साल के बाज टेस्ट में पाकिस्तान के लिए हैरिस सोहेल के द्वारा जमाया गया यह सबसे धीमा शतक है।
हैरिस सोहेल ने 309 गेंद पर शतक जमाने में सफल रहे। इससे पहले साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ अजहर अली ने 319 गेंद पर शतक जड़ा था।
Haris Sohail's 100 off 309 balls today is the sixth slowest century for Pakistan in Tests and the slowest in six years (since 319-ball hundred by Azhar Ali vs Eng in 2012). #PakvNZ
— Mazher Arshad (@MazherArshad) November 25, 2018