ICC Women’s World Cup 2025, India Women vs Pakistan Women Highlights: भारत ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 6वें मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रन से हराया। 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 159 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ भारत ने वनडे इंटरनेशल में पाकिस्तान के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखते हुए हैड-टू-हैड रिकॉर्ड 12-0 कर लिया।
1 0
CRICKETNMORE (cricketnmore) October 5, 2025
India beat Pakistan in CWC Clash in Colombo to make it 12-0 in WODIs head-to-head INDWvPAKw TeamIndia IndianCricket CWC2025 pic.twitter.com/GoAefcgRkK
रविवार(5 अक्टूबर) को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने समझदारी से पारी को संभाला। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं और 23 रन बनाकर आउट हो गईं।
लेकिन इसके बाद हरलीन देओल ने बीच के ओवरों में टीम को संभालते हुए 65 गेंदों में 46 रन की उपयोगी पारी खेली। वहीं जेमिमाह रोड्रिग्स (32 रन), प्रतिका रावल (31 रन) और दीप्ति शर्मा (25 रन) ने भी अहम पारीयां खेली।