Advertisement

हरमनप्रीत कौर ने ICC टी-20 रैकिंग में मचाई उथल-पुथल, बल्लेबाजों की रैकिंग में इस नंबर पर पहुंची

दुबई, 27 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और गेंदबाज पूनम यादव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी-20 रैकिंग में क्रमश : बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में शीर्ष-5 में शामिल हो गई हैं। आईसीसी

Advertisement
 Harmanpreet Kaur,
Harmanpreet Kaur, (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 27, 2018 • 04:39 PM

दुबई, 27 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और गेंदबाज पूनम यादव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी-20 रैकिंग में क्रमश : बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में शीर्ष-5 में शामिल हो गई हैं। आईसीसी ने यह रैंकिंग रविवार को वेस्टइंडीज में समाप्त हुए महिला टी-20 विश्वकप के बाद जारी की। विश्वकप में रिकॉर्ड शतक बनाने वाली हरमनप्रीत बल्लेबाजों की सूची में तीन स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पहुंच गई हैं। उनके अब कुल 632 अंक हो गए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 27, 2018 • 04:39 PM

हरमनप्रीत टूर्नामेंट में विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज ऐलीसा हिली के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी थीं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाए शतक की मदद से टूर्नामेंट में कुल 183 रन बनाए थे। 

Trending

हरमनप्रीत के अलावा जेम्मिाह रोड्रिगेज नौ पायदानों की लंबी छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं स्मृति मंधाना ने सात स्थानों की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 10वीं रैंकिंग हासिल कर ली है। मिताली राज को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह नौवें स्थान पर आ गई हैं। 

न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स 694 अंकों के साथ पहले और वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर 654 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर कायम हैं। अन्य बल्लेबाजों में विश्वकप में 225 रन बनाने वाली आस्ट्रेलिया की हिली चार पायदान ऊपर उठकर चौथे, पाकिस्तान की जवेरिया खान सात पायदानों की छलांग लगाकर 14वें और आयरलैंड की क्लेर शिलिंगटन 19वें नंबर पर पहुंच गई हैं। 

गेंदबाजों की सूची में पूनम 662 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर कायम हैं। आस्ट्रेलिया की मेगन शट अभी भी शीर्ष पर बरकरार हैं। न्यूजीलैंड की लेह कास्पेरेक सात स्थानों की लंबी छलांग लगाकर तीसरे, इंग्लैंड की सोफी एस्लेस्टोन 12 स्थानों की लंबी छलांग चौथे और आस्ट्रेलिया की ऐलीसे पैरी चार पायदान ऊपर उठकर पांचवें नंबर पहुंच गई हैं। भारत की अनुजा पाटिल को छह स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। वह अब 20वें स्थान पर आ गई हैं। 

हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में एक भी भारतीय शीर्ष पांच में शामिल नहीं हैं। 

टीम रैकिंग में वेस्टइंडीज में टी-20 विश्वकप जीतने वाली आस्ट्रेलिया 283 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके अलवा इंग्लैंड दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे, वेस्टइंडीज चौथे और भारत 256 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।
 

Advertisement

Advertisement