आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में हरमनप्रीत कौर का ‘स्टेयर गेम’ सोशल मीडिया पर छा गया है। मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाज़ की उकसाने की कोशिश पर भारतीय कप्तान ने बिना एक पल झपके उनको देखा और अपनी कूलनेस से सबका दिल जीत लिया। इस वीडियो को फैंस ने जमकर शेयर किया और देखते ही देखते वायरल भी हो गई।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (5 अक्टूबर) को खेले जा रहे 6वें मुकाबले में हरमनप्रीत कौर का एक ऑन-फील्ड मोमेंट सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज़ नाशरा संधु ने भारतीय कप्तान को भड़काने की कोशिश की, लेकिन हरमनप्रीत ने शांत भाव से मैदान पर खड़े होकर उनकी ओर एक तीखी नज़र डाली, जो फैंस के बीच वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हरमनप्रीत किसी भी तरह के मानसिक खेल में नहीं फंसीं।
VIDEO: