क्रिकेटर हरप्रीत सिंह भाटिया (Harpreet Singh Bhatia) ने कांड कर दिया है। छत्तीसगढ़ रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान पर सरकारी नौकरी हथियाने के लिए धोखाधड़ी का आरोप लगा है। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी बड़ी टीमों के लिए खेल चुके इस क्रिकेटर के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल, हरप्रीत सिंह भाटिया ने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी मार्कशीट का इस्तेमाल किया था। पूर्व आरसीबी खिलाड़ी ने 2014 में लेखपाल पद के लिए आवेदन किया था और नौकरी पाने के लिए दस्तावेजों में बीकॉम की मार्कशीट भी लगाई थी। अधिकारियों को इस मार्कशीट के फर्जी होने का शक हुआ।
बाद में शक के आधार पर छानबीन शुरू हुई और मार्कशीट फर्जी पाई गई। हरप्रीत सिंह भाटिया ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बीकॉम करने का दावा किया था लेकिन, बाद में छानबीन के बाद अब बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की तरफ से बताया गया है कि उन्होंने हरप्रीत सिंह भाटिया के नाम मार्कशीट जारी ही नहीं की है।