Harry Brook ने बनाया अनोखा World Record, ODI इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
England vs West Indies 1st ODI: इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक (Harry Brook World Record) ने गुरुवार (29 मई) को एजबेस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, लेकिन...

Harry Brook ने बनाया अनोखा World Record, ODI इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने (Image Source: AFP)
England vs West Indies 1st ODI: इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक (Harry Brook World Record) ने गुरुवार (29 मई) को एजबेस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, लेकिन बल्लेबाजी में ही नहीं फील्डिंग में भी उन्होंने इतिहास रच दिया।। ब्रूक ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के जस्टिन ग्रीव्स, कीसी कार्टी, ज्वेल एंड्रयू, आमिर जंगू और गुडाकेश मोती का कैच लपका।
ब्रूक इन पांच कैच के साथ ही एक वनडे मैच में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने जोंटी रोड्स की बराबरी की, जिन्होंने 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच में 5 कैच लपके थे।
ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर
ब्रूक ने 45 गेंदों में 5 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली, इसके बाद उन्होंने फील्डिंग नें 5 विकेट लिए । वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक वनडे मैच में अर्धशतक जड़ने के अलावा पांच कैच पकड़ी है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 238 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया, यह वनडे इतिहास में रनों के हिसाब से इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत है। पहले बल्लेबााजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 400 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें जैकब बेथेल ने 53 गेंदों में 82 रन, बेन डकेट ने 48 गेदों में 60 रन, कप्तान हैरी ब्रूक ने 45 गेंदों में 58 रन और जो रूट ने 65 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा विल जैक्स ने 39 रन और जैमी स्मिथ ने 37 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के सभी टॉप सात बल्लेबाजों ने 30 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली। Also Read: LIVE Cricket Scoreलक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 26.2 ओवर में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। टॉप स्कोरर रहे नंबर 11 के बल्लेबाज जेडन सील्स ने नाबाद 29 रन, कप्तान शाई होप ने 25 रन औऱ कीसी कार्टी ने 22 रन बनाए।England’s new captain, Harry Brook, becomes the first-ever player to score a fifty and take 5 catches as a fielder in a single ODI.
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 29, 2025
Most catches by a fielder in an ODI
5 – Jonty Rhodes vs , 1993
5 – Harry Brook vs , 2025* pic.twitter.com/CFDTEuX685
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi