आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 228 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। इस मैच में हैदराबाद के लिए हैरी ब्रूक ने नाबाद शतकीय पारी खेली जबकि कप्तान एडेन मार्क्रम ने भी आउट होने से पहले अर्द्धशतक बनाया। इस मैच में केकेआर की गेंदबाजी शुरू से ही फुस्स रही लेकिन आंद्रे रसल ने तीन विकेट लेकर अपनी टीम की मैच में वापसी कराने की पूरी कोशिश की मगर उन्हें बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला।
इस मैच में फैंस की निगाहें हैरी ब्रूक पर थी क्योंकि वो पिछले कई मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे ऐसे में आईपीएल में उनका फीका प्रदर्शन सवालों के घेरे में था मगर ब्रूक ने इस मैच में अपने आलोचकों की बोलती बंद करते हुए नाबाद शतक लगा दिया। अपनी इस पारी की शुरुआत में ही ब्रूक ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे और उमेश यादव को लगाए गए तीसरे ओवर में दो छक्कों ने ये संकेत दे दिया था कि वो आज कुछ बड़ा करने वाले थे।
ब्रूक के बल्ले से ये दो जादूई छक्के पारी के तीसरे ही ओवर में देखने को मिले जब उमेश यादव अपना दूसरा ओवर करने के लिए आए। सबसे पहले ब्रूक ने इस ओवर की पांचवी गेंद पर डीप कवर प्वाइंट के ऊपर से छक्का मारा जबकि इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर भी ब्रूक ने इसी दिशा में छक्का मारा। ब्रूक के ये स्टाइलिश छक्के देखकर गेंदबाज उमेश यादव के भी होश उड़ गए थे।
I. C. Y. M. I
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2023
When Harry Brook hits, it stays HIT!
Relive his two cracking SIXES off Umesh Yadav
Follow the match https://t.co/odv5HZvk4p#TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/rVBtgeInVW