एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में तीन दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लिश टीम काफी पिछड़ी हुई है और अगर चौथे दिन भारतीय टीम कुछ खराब नहीं करती है तो इंग्लैंड को चौथी पारी में एक पहाड़नुमा लक्ष्य मिलने वाला है लेकिन इस सबके बावजूद इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक इस टेस्ट में इंग्लैंड को जीत का दावेदार मान रहे हैं और उन्होंने साफ कर दिया है कि उनकी टीम को जो भी लक्ष्य मिलेगा वो उसे चेज़ करने जाएंगे।
तीसरे दिन ब्रूक और स्मिथ ने मिलकर 303 रन की शानदार साझेदारी करके इंग्लैंड को इस मैच में थोड़ी उम्मीद दी। ब्रूक ने अपना नौवां टेस्ट शतक लगाते हुए 158 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने टेस्ट जीतने की अपनी टीम की संभावनाओं को बिल्कुल भी नजरअंदाज़ नहीं किया और भारतीय टीम को चुनौती भी दे दी।
ब्रूक ने तीसरे दिन के बाद बात करते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे अब भी लगता है कि हम ये टेस्ट मैच जीत सकते हैं। मुझे लगता है कि अगर हम कल कुछ शुरुआती विकेट ले लें और उन्हें दबाव में डाल दें तो उम्मीद है कि वो वहां टूट सकते हैं और दुनिया में हर कोई जानता है कि हमें जो भी लक्ष्य मिलेगा उसे हासिल करने की कोशिश करेंगे, इसलिए हम देखेंगे कि वो कैसे खेलते हैं। स्मज (जेमी स्मिथ) के साथ कुछ समय बिताना अच्छा रहा। उसके आगे इंग्लैंड में एक लंबा करियर है। उम्मीद है कि हम खेल में खुद को वापस पा लेंगे। उसने वहां शानदार प्रदर्शन किया। उसने सारी गति हमारे पक्ष में वापस ला दी।"