Harshal Patel a skilful bowler; Yuzvendra Chahal should be in playing XI Says Madan Lal (Image Source: BCCI)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल (Madan Lal) ने शनिवार को दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए हर्षल पटेल (Harshal Patel) की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के प्लेइंग इलेवन से लगातार बाहर होने पर चिंता जताते हुए कहा, '' वे (प्रबंधन) गलती कर रहे हैं।"
नए युवा खिलाड़ी हर्षल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे। वहीं, केएल राहुल (49 गेंदों में 65 रन) और रोहित शर्मा (36 गेंदों में 55 रन) के बेहतरीन अर्धशतक ने भारत को दूसरे टी20 में कीवी टीम पर सात विकेट से जीत दिलाई। जिससे मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
30 साल के मध्यम तेज गेंदबाज को उनके प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार से नवाजा गया।