Harshal Patel: आईपीएल 2022 में खेले 15 मैचों में 19 विकेट, आईपीएल 2021 में 15 मैचों में 32 विकेट लेकर हर्षल पटेल ने फैंस, चयनकर्ता और सिलेक्टर्स को उम्मीद जताई कि वो वही स्टार डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं जिसकी तलाश टीम इंडिया सदियों से कर रही है। आरसीबी फ्रेंजाइजी के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले हर्षल पटेल का हाल इंटरनेशनल क्रिकेट में बुझते दिए की तरह हो गया है। एक ऐसा दिया जिसकी रोशनी भभक-भभक कर जल रही है।
फीका रहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन: मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सिंतबर को खेले गए टी-20 मैच में हर्षल पटेल ने अपने स्पैल में बिना कोई विकेट लिए 49 रन लुटवाए। 23 सिंतबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में हर्षल पटेल ने बिना कोई विकेट लिए 32 रन खर्चे। हालांकि, तीसरे टी-20 मैच में उनके खाते में 1 विकेट आया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी रहे फीके: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीन-20 मैचों में भी हर्षल पटेल की गेंदों से धार गायब दिखी। पहले टी-20 मैच में 26 रन देकर 2 विकेट लेने के बाद अगले दो मैचों में हर्षल पटेल बुरी तरह से पिटे। दूसरे टी-20 मैच में जहां हर्षल पटेल ने बिना कोई विकेट लिए 45 रन लुटवाए वहीं तीसरे टी-20 मैच में हर्षल पटेल 0 विकेट लेकर 49 रन दे बैठे।

