Advertisement
Advertisement
Advertisement

हर्षल पटेल: डेथ ओवर में उड़ जाते हैं प्राण-पखेरू, फड़फड़ाकर निकल जाता है दम

हर्षल पटेल का प्रदर्शन पिछले 6 टी-20 मैचों में फीका रहा है। हर्षल पटले ने पिछले 6 टी-20 मैचों में महज 3 विकेट लिए वहीं उनकी डेथ ओवर में जमकर कुटाई भी हो रही है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 04, 2022 • 23:20 PM
Cricket Image for Harshal Patel Expensive Outing In T20is For India
Cricket Image for Harshal Patel Expensive Outing In T20is For India (Harshal Patel)
Advertisement

Harshal Patel: आईपीएल 2022 में खेले 15 मैचों में 19 विकेट, आईपीएल 2021 में 15 मैचों में 32 विकेट लेकर हर्षल पटेल ने फैंस, चयनकर्ता और सिलेक्टर्स को उम्मीद जताई कि वो वही स्टार डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं जिसकी तलाश टीम इंडिया सदियों से कर रही है। आरसीबी फ्रेंजाइजी के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले हर्षल पटेल का हाल इंटरनेशनल क्रिकेट में बुझते दिए की तरह हो गया है। एक ऐसा दिया जिसकी रोशनी भभक-भभक कर जल रही है।

फीका रहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन: मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सिंतबर को खेले गए टी-20 मैच में हर्षल पटेल ने अपने स्पैल में बिना कोई विकेट लिए 49 रन लुटवाए। 23 सिंतबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में हर्षल पटेल ने बिना कोई विकेट लिए 32 रन खर्चे। हालांकि, तीसरे टी-20 मैच में उनके खाते में 1 विकेट आया।

Trending


साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी रहे फीके: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीन-20 मैचों में भी हर्षल पटेल की गेंदों से धार गायब दिखी। पहले टी-20 मैच में 26 रन देकर 2 विकेट लेने के बाद अगले दो मैचों में हर्षल पटेल बुरी तरह से पिटे। दूसरे टी-20 मैच में जहां हर्षल पटेल ने बिना कोई विकेट लिए 45 रन लुटवाए वहीं तीसरे टी-20 मैच में हर्षल पटेल 0 विकेट लेकर 49 रन दे बैठे।

Econ भी है चिंता का विषय: हर्षल पटेल के Econ पर अगर नजर डालें तो पाएंगे कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक उनको बेहिसाब मार पड़ी है। हर्षल पटेल ने अब तक भारत के लिए 22 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 9.03 के Econ     से 26 विकेट लिए हैं। वहीं इस दौरान उनके खाते में 26 विकेट आए हैं। आईपीएल में हर्षल पटेल की Econ 8.4 की है।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो आंधी की तरह आए और तूफान की तरह उड़ गए, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

टी-20 वर्ल्ड कप में होगी डबल जिम्मेदारी: जसप्रीत बुमराह के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद हर्षल पटेल पर जिम्मेदारी आना तय है। हालांकि, जिस हिसाब से उनकी पिटाई हो रही है उसको देखकर ऐसा लगता है कि हो ना हो रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ उनसे निगाहें हटाकर किसी और गेंदबाज को बतौर डेथ ओवर स्पेशलिस्ट ट्राय करने के बारे में सोच सकते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement