Harshal Patel reveals how virat kohli welcomed him after he traded in Delhi Capitals (Image Source: Google)
आईपीएल में इस साल विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने धमाकेदार शुरूआत की। इस बार टीम के लिए बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे थे और जिस नाम ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल रहें।
जब आईपीएल कोरोना के कारणों से रोक दिया गया तब आरसीबी के इस गेंदबाज के पास 17 विकेटों के साथ पर्पल कैप हासिल था। इस दौरान उन्होंने बुमहरा से लेकर रबाडा जैसे गेंदबाजों को पिछे छोड़ा था।
इस गेंदबाज को आईपीएल के 14वें सीजन के लिए विराट की टीम वे दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था। हालांकि दिलचस्प बात ये है कि पहले हर्षल आरसीबी की टीम में ही शामिल थे। 2012 से लेकर 2017 तक वो बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे।