India Playing XI For 3rd T20I: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसके तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार, 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज के शुरुआती दोनों ही मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है ऐसे में वो आखिरी मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। इसके संकेत खुद सहायक कोच रेयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) ने दिये हैं।
हर्षित राणा को मिल सकता है डेब्यू का मौका
इंडियन टीम के सहायक कोच ने ये खुलासा किया है कि हैदराबाद में यंग गन गेंदबाज़ हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वो बोले, 'जाहिर है, टीम में काफी गहराई है और कई खिलाड़ियों को आईपीएल का अनुभव है। हम अपने पास मौजूद ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल का अनुभव देना चाहते हैं। इसलिए हम हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को मौका देने के लिए उत्सुक हैं।'