भारत ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और जसप्रीत बुमराह की जगह खेल रहे तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा ने अपने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम को पावरप्ले में ही बैकफुट में धकेल दिया।
राणा ने सिर्फ 5 गेंदों के अंदर खतरनाक बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक और डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर दिया। सबसे पहले राणा ने अफ्रीकी पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक को एलबीडब्ल्यू आउट किया और उसके बाद अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को बोल्ड करके भारत को मैच में काफी आगे कर दिया। दो विकेट लेने के बाद राणा का सेलिब्रेशन देखने लायक था।
हालांकि, विकेटों के पतन की शुरुआत अफ्रीकी पारी के पहले ही ओवर में हो गई थी जब अर्शदीप सिंह ने रीज़ा हेंड्रिक्स को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। अर्शदीप और राणा के बाद हार्दिक पांड्या भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी खतरनाक ट्रिस्टन स्टब्स को जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट करवा कर अफ्रीका को चौथा झटका दिया।
Baby AB ಗೆ ಪೆವಿಲಿಯನ್ ದಾರಿ ತೋರಿಸಿದ ಹರ್ಷಿತ್ ರಾಣಾ.
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) December 14, 2025
ವೀಕ್ಷಿಸಿ | #INDvSA 3rd T20I | LIVE NOW | ನಿಮ್ಮ Star Sports ಕನ್ನಡ & JioHotstar ನಲ್ಲಿ.
[Team India, Harshit Rana] pic.twitter.com/VfTuNCkXCg