W,W,W,W: राहुल तेवतिया ने गेंद से बरपाया कहर,हरियाण ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश को 306 रनों से हराकर बनाया महारिकॉर्ड
चैतन्य बिश्नोई (Chaitanya Bishnoi) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के धमाकेदार शतक के बाद राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर हरियाणा ने गुरुवार (17 नवंबर) को बेंगलुरु में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी...
चैतन्य बिश्नोई (Chaitanya Bishnoi) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के धमाकेदार शतक के बाद राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर हरियाणा ने गुरुवार (17 नवंबर) को बेंगलुरु में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश को 306 रनों से हरा दिया। इस महाजीत के साथ हरियाण की टीम ने इतिहास रच दिया। यह भारत के लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी और ओवरऑल चौथी सबसे बड़ी जीत है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिय़ाणा की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टॉप स्कोरर रहे चैतन्य ने 124 गेंदों में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 134 रन की पारी खेली। वहीं युवराज ने 116 गेंदों में 131 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 262 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।
Trending
इसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 32.3 ओवर में 91 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक पहुंचने में सफल नहीं हो पाए। विकेटकीपर बल्लेबाज कामशा यांगफो ने सबसे ज्यादा 23 रन की पारी खेली।
Haryana (397/8) beat Arunachal Pradesh (91) by 306 runs in #VijayHazareTrophy . This is the second-biggest List A win in India and the fourth-biggest ever in terms of runs.
— Lalith Kalidas (@lal__kal) November 17, 2022
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
हरियाणा के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए राहुल तेवतिया ने 8 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं मोहित शर्मा-जयंत यादव ने दो-दो, अंशुल कम्बोज और जयदीप भांभू ने एक-एक विकेट हासिल किया।