Cricket Image for Haryana Defeated Bengal By 5 Wickets In A Thrilling Match At Vijay Hazare Trophy (Image Source: Google)
चैतन्य बिश्नोई (57) तथा शुभम रोहिला (50) के अर्धशतकों से हरियाणा ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ई मुकाबले में बंगाल को सोमवार को पांच विकेट से हरा दिया।
बंगाल की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 177 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम ने बिश्नोई के 59 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 57 रन और 77 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 रन के सहारे 43.3 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया।
बंगाल की तरफ से सुवांकर बल ने 67 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 54 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान अनुस्तुप मजूमदार ने 31 और अर्नब नंदी ने 30 रन बनाए।