पाकिस्तान सुपर लीग का छठा सीज़न दोबारा शुरू हो चुका है और यही कारण है कि फैंस को क्रिकेट के मैदान से कई मज़ेदार पल देखने को मिल रहे हैं।इसी बीच, पीएसएल में एक और मज़ेदार मूमेंट देखने को मिला जब अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा था।
ये घटना कराची की पारी के 17वें ओवर के दौरान हुई जब बाबर आजम और हसन अली एक दूसरे के गले मिलते हुए दिखे। दरअसल, मैच के दौरान पाकिस्तानी कप्तान का रूमाल पिच पर गिर गया। इस बीच, हसन अली अपना रन-अप ले चुके थे लेकिन जैसे ही उन्होंने देखा कि बाबर का रुमाल गिर गया है तो वो अपने रनअप में बिना रुके बाबर की क्रीज तक भागते हुए पहुंच गए।
इसके बाद अली पाकिस्तानी कप्तान के पास गए और रूमाल उठाया और फिर उसे बाबर की जर्सी में डाल दिया। ये घटना देखकर बाबर भी अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए। बाबर आजम ने अपनी जर्सी से रुमाल निकाला और फिर उसे अपने ट्रैक पैंट के पीछे रख लिया।
Bobby and Hassan Ali #PSL6 | #KKvIU | #IUvKK pic.twitter.com/OQum608nYq
— Daniyal Mirza (@Danitweets__) June 14, 2021