पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में हसन अली की जमकर सुताई हुई थी वहीं उन्होंने मैच के अहम मौके पर मैथ्यू वेड का कैच टपका दिया था। इस कैच की कीमत पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर होकर चुकानी पड़ी थी।
हसन अली क्रिकेट के मैदान पर अपनी गेंदबाजी के अलावा विकेट का जश्न मनाने की उनकी दिलचस्प शैली के लिए भी जाने जाते हैं। हसन अली हर विकेट लेने के बाद अपने घुटनों को थोड़ा मोड़कर सेलिब्रेट करते हैं जैसे कि वह एक विस्फोट की नकल कर रहे हों। लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ जब गेंदबाज के अनोखे जश्न की वजह से वह विवादों में फंस गए थे।
यह घटना 2019 में इंग्लिश काउंटी क्लब के मैच की है। केंट के खिलाफ एक टूर मैच के दौरान हसन अली ने गेंद को अपने हाथों से गिराने के बावजूद कैच पकड़ने का दावा किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो फुटेज के माध्यम से यह घटना लोगों के सामने आई।
Pakistan & Hasan Ali say the catch was taken & then the celebration
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) April 28, 2019
Kent feel that the ball was dropped during the celebration#KENTvPAK pic.twitter.com/EsHQqLgfIM