आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच आज(24 अक्टूबर) को खेला जाएगा। इस मुकाबले का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है। 2016 के बाद लगभग पांच साल बाद दोनों टीमें टी-20 मुकाबले में आमने-सामने हैं। ऐसे में फैंस इंतज़ार और भी खास हो गया है।
इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं, पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली भी इस मैच से पहले अपने फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हसन अली गिटार बजाते हुए नज़र आ रहे हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हसन अली के साथ मोहम्मद हफीज़ भी 'दिल-दिल पाकिस्तान' गाना गुनगुनाते हुए नज़र आ रहे हैं। पहले तो जब हसन अली से गिटार पर ये गाना गाने के लिए कहा जाता है तो वो साफ मना कर देते हैं लेकिन फिर वो धीरे-धीरे गिटार पर ही इस गाने को गाना शुरू कर देते हैं।