Advertisement

हाशिम अमला ने वनडे क्रिकेट में किया हैरत भरा कारनामा, ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी बने

10 फरवरी, सेंचुरियन(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पांचवें वनडे में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए अभी तक 40 ओवर में 3 विकेट पर 274रन बना डाले हैं। हाशिम अमला ने अपने वनडे करियर का

Advertisement
हाशिम अमला ने वनडे क्रिकेट में किया हैरत भरा कारनामा, ऐसा करने वाले वर्ल्ड क
हाशिम अमला ने वनडे क्रिकेट में किया हैरत भरा कारनामा, ऐसा करने वाले वर्ल्ड क ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2017 • 08:11 PM

10 फरवरी, सेंचुरियन(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पांचवें वनडे में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए अभी तक 40 ओवर में 3 विकेट पर 274रन बना डाले हैं। हाशिम अमला ने अपने वनडे करियर का 24वां शतक जमाया। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अमला ने 50 शतक जमाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2017 • 08:11 PM

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में हाशिम अमला ने 26 शतक जमाए हैं। अमला से पहले कुइंटन दे कोक्क 109 रन बनाकर आउट हुए हैं। लाइव स्कोर

Trending

साउथ अफ्रीकी टीम जीन पॉल डुमिनी 3 रन पर नॉट आउट हैं। आउट होने वाले खिलाड़ी में कुइंटन दे कोक्क 109, फाफ डु प्लेस्सिस 41 और मिस्टर 360 ए बी डिविलियर्स 14 रन बनाकर आउट हए। साउथ अफ्रीका के कुइंटन दे कोक्क का रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी, विराट कोहली का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में हैं।अमला ने ऐसा 348 पारियों में कर दिखाया है।

 VIDEO: जब साहा का आसान सा स्टंप छोड़कर मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश की टीम को पहुंचाया हाशिये पर

हाशिम अमला ने 24 शतक करियर मे ंजमाकर एबी डीविलियर्स की बराबरी कर ली है। सेंचुरियन के मैदान पर अमला का यह पांचवां शतक है।

वैसे आपको बता दें कि 24 शतक जमाने में हाशिम अमला ने केवल 142 पारियां ली हैं तो वहीं कोहली को अपने 24 शतक जमाने में 161 पारियां खेलनी पड़ी थी। सचिन के नाम वनडे में 24 शतक जमाने में 219 पारियां लगी थी। इसके अलावा डिविलयर्स के नाम वनडे में 24 शतक 192 पारियों में दर्ज है।

Advertisement

TAGS
Advertisement