हाशिम अमला ने एक साथ तोड़ा विराट कोहली और विवियन रिचर्ड्स का बड़ा रिकॉर्ड
16 जून, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में खेली जा रही ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 139 रन
16 जून, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में खेली जा रही ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 139 रन के विशाल अंतर से हराया और हाशिम अमला ने 110 रन की शानदर पारी खेलकर इस जीत में अहम किरदार निभाया।
हाशिम अमला ने अपनी इस पारी में 89 गेंदों में 11 चौके की मदद से अपने वन डे करियर का 23वां शतक पूरा किया। उन्होंने 135वें वन डे मैच की 132वीं पारी में 23वां शतक लगाया। इसके साथ वह वन डे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 23 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे तेज 23 शतक के मामले में उन्होंने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ दिया।
Trending
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 157वीं पारी में 23वां वन-डे शतक बनाया था।
हाशिम अमला अपने वन डे करियर में 132 पारियों में 52.26 की औसत से 6429 रन बना चुके हैं जिनमें 23 शतक और 30 अर्द्धशतक शामिल हैं। अमला अपने साथी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (24 शतक) के बाद साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा वन डे शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
विवियन रिटर्ड्स को भी छोड़ा पीछे
हाशिम अमला ने वेस्टंइडीज के खिलाफ 14 पारियों में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ वह वन डे इतिहास में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के नाम जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 15 पारियों में 1000 रन बनाए थे।