Advertisement

हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी

7 जनवरी, केपटाउन (CRICKTNMORE) - इंग्लैंड के खिलाफ न्यलैंड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने हैरानी भरा कदम उठाते हुए साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी। इंग्लैंड के

Advertisement
हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी
हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 07, 2016 • 08:26 AM

7 जनवरी, केपटाउन (CRICKTNMORE) - इंग्लैंड के खिलाफ न्यलैंड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने हैरानी भरा कदम उठाते हुए साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी। इंग्लैंड के खिलाफ बचे बाकी दो टेस्ट मैचों में एबी डिविलियर्स अफ्रीकी टीम की कप्तानी करेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 07, 2016 • 08:26 AM

हाल ही में भारत के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 0-3 से बुरी तरह हांरने के बाद अमला की कप्तानी पर काफी सवाल उठाए गए थे। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी करारी हार का सामना करना पड़ा था। 

Trending

इस फैसले के बाद अमला ने कहा कि यह आसान नहीं था लेकिन मुझे इस फैसले पर खुशी भी है। अमला ने कहा कि वह अब पूरा ध्यान अपने खेल पर लगाना चाहते हैं। न्यूलैंड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर उन्होंने फॉर्म में वापसी करी है। 

साल 2014 में ग्रीम स्मिथ के संन्यास लेने के बाद हाशिम अमला को साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज कप्तान के तौर पर अमला की छठी सीरीज थी। अमला की कप्तानी में अफ्रीकी टीम ने तीन सीरीज जीती। लेकिन उनकी कप्तानी में ही साउथ अफ्रीका को 9 साल बाद विदेशी धरती पर भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 

हाशिम अमला की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने कुल 14 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 4 में जीत औऱ 4 में हार मिली और 6 मैच ड्रॉ रहे। 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement