16 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में करारी हार झेलने के बाद साउथ अफ्रीका टीम को बहुत बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के अनुसार साउथ अफ्रीका के सबसे बड़े बल्लेबाज हाशिम आमला कॉलपेक डील साइन कर सकते हैं। उन्हें कई काउंटी टीमों ने संपर्क किया है जिसमें लंदन क्लब का नाम सबसे आगे चल रहा है।
इससे पहले ये खबर आई है कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्केल वारविकशायर कॉलपेक डील साइन कर सकते हैं। वहीं पहले ही काइल एबॉट और रिली रोसॉ, स्टियान वैन जिल (ससेक्स) और डेन विलास (लंकाशायर) काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए साउथ अफ्रीका टीम का साथ छोड़ चुके हैं। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
अमला साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम के अहम बल्लेबाज हैं औऱ अब तक खेले गए 107 टेस्ट मैचों में 49 की औसत से 8281 रन बना चुके हैं। साउथ अफ्रीका के की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर (311 रन) बनाने का रिकॉर्ड भी अमला के नाम हैं।