Mohammed Shami wife: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एशिया कप के लिए भारतीय स्कवॉड में नहीं चुना गया। मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने बिना नाम लिए इशारों- इशारों में शमी पर तंज कसा।
हसीन जहां ने टीम इंडिया की तस्वीर पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'बधाई! शानदार जीत टीम इंडिया। देश को जिताने के लिए हमारे टाइगर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद। ये तो होना ही था देश का रुतबा, देश की गरिमा, ईमानदारों-देशभक्तों से बचती है ना कि क्रिमिनल औरतबाजों से।'
हसीन जहां की ये बात फैंस को नहीं भाई और वो कमेंट कर हसीन जहां को ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'शमी भारतीय बॉलिंग लाइनअप के हीरा हैं। वे अपकमिंग टी -20 विश्व कप और 2023 विश्व कप का हिस्सा होंगे। जब से आप उनसे दूर हो वो ग्रो कर रहे हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप केवल शमी भाई को गाली ही देती रहती हैं।'

