एशिया कप 2022 में जब भारत का सामना हांगकांग से हुआ तो सभी को एकतरफा मुकाबला होने की उम्मीद थी। अगर आप मैच के बाद स्कोरबोर्ड देखेंगे तो पाएंगे ये एकतरफा मुकाबला था लेकिन जिन लोगों ने इस मैच को शुरू से अंत तक देखा है वे जानते हैं कि ऐसा नहीं था। भारत को मिली 40 रन की शानदार जीत का एकमात्र कारण सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) थे।
सूर्यकुमार यादव विराट कोहली के बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए थे। इसी बात को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने रिएक्शन दिया। गौतम गंभीर ने जतिन सप्रू के साथ बातचीत करते वक्त कहा, 'मेरा मानना है कि अगर सूर्या नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं विराट कोहली की जगह तो वो ज्यादा बेहतर रहेगा।'
गौतम गंभीर अपनी बात खत्म कर ही रहे होते हैं कि इतने में सूर्यकुमार यादव पीछे से आकर गंभीर के कंधे पर हाथ रखते हैं। गौतम गंभीर जतिन सप्रू से इसके बाद सूर्यकुमार के सामने ही कहते हैं, 'मैंने तो बोल दिया है आप बता दो इसे कि इसे नंबर 3 पर बैटिंग करना चाहिए।' जिसपर जतिन सप्रू कहते हैं, 'सूर्या ने कहा कि वो किसी भी नंबर पर खेलने के लिए फ्लेक्सिबल है।'
So cheesy gauti bro pic.twitter.com/EdkE3El3dI
— gautam (@itzgautamm) September 1, 2022