Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मैं विराट की बैटिंग देखने बैठा...', सूर्यकुमार यादव के लिए शाहिद अफरीदी के चौंकाने वाले शब्द

शाहिद अफरीदी ने कहा कि वो विराट कोहली की बैटिंग को देखने के लिए भारत बनाम हांगकांग मैच देख रहे थे। लेकिन, सूर्यकुमार यादव के स्ट्रोक प्ले के लुभावने प्रदर्शन ने उन्हें हैरान कर दिया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 02, 2022 • 17:29 PM
Cricket Image for Former Pakistan Captain Shahid Afridi On Suryakumar Yadav
Cricket Image for Former Pakistan Captain Shahid Afridi On Suryakumar Yadav (Shahid Afridi)
Advertisement

हांगकांग के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गजब की बल्लेबाजी की और पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को अपना दीवाना बना दिया। हांगकांग के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव की एंट्री ने सब कुछ बदल कर रख दिया। यासिम मुर्तजा के खिलाफ अपनी पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाया। अगली गेंद पर फिर सूर्युकमार यादव ने गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। 

जिस पिच पर कोहली और केएल राहुल स्ट्रगल कर रहे थे वहां सूर्यकुमार यादव ने वापस दबाव हांगकांग पर डाल दिया। टीवी चैनल पर बोलते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, 'जो थोड़ा टाइम मिला मुझे मैं विराट की बल्लेबाजी देखना बैठा हुआ था। वो काफ़ी टाइम ले रहा था। उसे भी पता था कितनी जरूरी है उसके लिए। परफॉर्मेंस चाहे किसी भी टीम के अगेंस्ट हो कॉन्फिडेंस तो मिलता ही है।'

Trending


यह भी पढ़ें: 4 क्रिकेटर्स जिनके करियर के साथ हो रहा है खिलवाड़, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, 'विराट काफी संभलकर खेला लेकिन जिस तरह ये कुमार आया पहले बॉल पे चौका, दसरे बॉल पे चौका बस वो एक पॉजिटिव फ्रेम ऑफ माइंड से आया हुआ था। वो लाइसेंस लेके आया था की मुझे कोई गेंद रोकनी नहीं है।'

अफरीदी ने कहा, 'बॉडी लैंग्वेज बहुत जरूरी है। जब आप सिंगल ले रहे हों, गेंद को डिफेंस कर रहे हों या छक्का मार रहे हों आपको आत्मविश्वास से भरा दिखना चाहिए। उन बड़े शॉट्स को मारते हुए उन्होंने जो आत्मविश्वास दिखाया वो शानदार था। उन्होंने क्राउट को एंटरटेन किया।'


Cricket Scorecard

Advertisement