अप्रैल 15, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग का दसवां संस्करण जारी है। देसी और विदेशी क्रिकेटर्स से लैस इस अखाड़े में हर दिन नए रिकॉर्ड कायम किए जा रहे हैं। शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के 12वें और 13वें मैच में एक बड़ा ही अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही दिन दो अलग-अलग टीमों के गेंदबाज ने हैट्रिक विकेट ली। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
गौरतलब है कि 12वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सैमुएल बद्री ने पहली हैट्रिक ली तो वहीं दिन के दूसरे मैच में गुजरात लायंस के एंड्रयू टाई ने दूसरी हैट्रिक ली। चैलेंजर्स के बद्री ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ और टाइ ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ हैट्रिक विकेट ली।
आपको बता दे 13वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए गुजरात लायंस के गेदंबाज एंड्रयू टाई ने अपने कोटे के चार ओवरों में महज 17 रन दिए और पांच विकेट हासिल किए। ऐसा कर वे आईपीएल 2017 में पांच विकेट लेने वाले पहले गेदबाज बन गए हैं।



-58f21c72747d7.jpg)









