Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: संजू सैमसन ने तूफानी पारी के बाद कहा,अपनी फिटनेस और पावर हिंटिंग पर कड़ी मेहनत की है

संजू सैमसन ने कहा है कि उन्होंने हाल के महीनों में अपनी पावर हिंटिंग पर कड़ी मेहनत की है। संजू ने मंगलवार राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सैमसन ने 32 गेंदों

Shubham Shah
By Shubham Shah September 23, 2020 • 13:18 PM
Sanju Samson IPL
Sanju Samson IPL (Sanju Samson (Image Credit: BCCI))
Advertisement

संजू सैमसन ने कहा है कि उन्होंने हाल के महीनों में अपनी पावर हिंटिंग पर कड़ी मेहनत की है। संजू ने मंगलवार राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सैमसन ने 32 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली जिसमें नौ छक्के और सिर्फ एक चौका शामिल रहा। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए थे। चेन्नई 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी।

पुरस्कार वितरण समारोह में सैमसन ने कहा, "मेरा गेम प्लान वहां खड़े रहकर मारना था। अगर गेंद मेरे एरिया में होगी तो मैं इसके लिए जाऊंगा, गेंद अगर आपके एरिया में है तो उसे मारने की इच्छा रखना जरूरी है।"

Trending


उन्होंने कहा, "मैंने अपनी फिटनेस, डाइट और ट्रेनिंग पर काफी काम किया क्योंकि मेरा खेल पावर हिटिंग का है। मुझे लगता है कि इस पीढ़ी में लंबा मारने की मांग है। इन पांच महीनों में मेरे पास इस पर काम करने का समय था। मुझे लगता है कि मैंने अपनी ताकत को बढ़ाया है।"

सैमसन एक विकेटकीपर भी हैं और उन्होंने चेन्नई के खिलाफ दो अच्छे कैच भी पकड़े। राजस्थान के पास रोबिन उथप्पा और जोस बटलर के रूप में विकेटकीपिंग के दो विकल्प और मौजूद हैं। बटलर हालांकि अभी टीम से जुड़े नहीं हैं।

सैमसन ने कहा, "हर कोई विकटकीपिंग करना पसंद करता है, कोई भी मैदान पर भागना पसंद नहीं करता, लेकिन यह कोच पर निर्भर है।"


Cricket Scorecard

Advertisement