Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज के 4 खिलाड़ी जो दूसरे देश के लिए भी खेल चुके हैं क्रिकेट

वेस्टइंडीज टीम के 4 क्रिकेटर ऐसे रहे हैं जिन्होंने दूसरे देश के लिए भी क्रिकेट खेली है। इस लिस्ट में हम वेस्टइंडीज के उन्हीं 4 खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for Hayden Walsh Clayton Lambert West Indies Players Also Played For Another Country I
Cricket Image for Hayden Walsh Clayton Lambert West Indies Players Also Played For Another Country I (Hayden Walsh)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 23, 2022 • 04:35 PM

IND vs WI: वेस्टइंडीज टीम क्रिकेट के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक रही है। एक वक्त ऐसा था जब उनकी टीम में विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े मैच विनर मौजूद थे। वेस्टइंडीज टीम से जुड़ी एक जानकारी बेहद कम लोग जानते हैं। दिलचस्प बात है कि वेस्टइंडीज टीम के 4 क्रिकेटर ऐसे रहे हैं जिन्होंने दूसरे देश का भी प्रतिनिधित्व किया है। आज की इस लिस्ट में हम वेस्टइंडीज के उन्हीं 4 खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जो वेस्टइंडीज के अलावा दूसरी टीम से भी क्रिकेट खेल चुके हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 23, 2022 • 04:35 PM

क्लेटन लैम्बर्ट: बाएं हाथ के बल्लेबाज क्लेटन लैम्बर्ट पहले क्रिकेटर थे जो पहले वेस्टइंडीज टीम के लिए खेले और फिर दूसरे देश का प्रतिनिधित्व किया। लैम्बर्ट ने 15 मार्च 1990 को इंग्लैंड के खिलाफ विंडीज टीम के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था। USA टीम से क्रिकेट खेलने से पहले वो छह साल के लिए एकदिवसीय मैच से दूर रहे थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ यूएसए के लिए क्रिकेट खेला हुआ है।

Trending

एंडरसन कमिंस: बारबाडोस में जन्मे ऑलराउंडर एंडरसन कमिंस ने 1991 में विंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। 1991 से 1995 के बीच वेस्टइंडीज के लिए एंडरसन कमिंस एक्टिव क्रिकेटर थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज और मीडियम पेसर एंडरसन कमिंस वेस्टइंडीज के लिए आखिरी वनडे मैच खेलने के 12 साल बाद कनाडा की टीम में शामिल हुए थे। 

एक्सवियर मार्शल: वेस्टइंडीज के लिए अपने आखिरी वनडे के एक दशक बाद मार्शल ने यूएसए टीम के लिए डेब्यू किया। 35 साल के इस खिलाड़ी ने यूएसए के लिए 13 वनडे में 221 रन बनाए हैं। मार्शल ने 2005 से 2009 तक विंडीज के लिए 24 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 375 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज क्रिकेटर जो विदाई मैच के हकदार थे, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल

हेडन वॉल्श: लेग-ब्रेक गेंदबाज ने वेस्टइंडीज टीम में जाने से पहले 2019 में यूएसए की टीम से एक वनडे खेला है। वॉल्श ने अपने वनडे करियर में अब तक 12 मैचों में विंडीज का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उनके खाते में 19 विकेट आए हैं।

Advertisement

Advertisement