Hayley Matthews ने बनाया रोहित शर्मा वाला गजब World Record, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं
England Women vs West Indies Women: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने बुधवार (21 मई) को कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20...

England Women vs West Indies Women: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने बुधवार (21 मई) को कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में शानदार शतक जड़ा। मैथ्यूज में 67 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर
महिला टी-20 इंटरनेशनल में पूर्ण सदस्य देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड मैथ्यूज ने अपने नाम कर लिया। यह उनका पूर्ण सदस्य देशों के खिलाफ तीसरा शतक है। पुरुष क्रिकेट में यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने पांच शतक लगाए हैं।
Most T20I Hundreds Against Full Members
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 22, 2025
• Men's T20I : Rohit Sharma, Maxwell – 5
• Women's T20I : Hayley Matthews – 3* pic.twitter.com/rohsVbc4vV
महिला टी-20 इंटरनेशनल की चौथी खिलाड़ी
मैथ्यूज महिला टी-20 इंटरनेशनल की चौथी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने तीन या उससे ज्यादा शतक जड़े हैं। ईशा ओझा ने 4 शतक, चमारी अट्टापट्टू और फातिमा किबासु ने 3-3 शतक जड़े है।
Most centuries in Women's T20Is:
— The Stats Kid (@TheStatsKid1523) May 21, 2025
4 (93 innings) - Esha Oza
3 (143 innings) - Chamari Athapaththu
3 (44 innings) - Fatima Kibasu
3* (107 innings) - Hayley Matthews #ENGWvsWIW
हालांकि मैथ्यूज का यह शतक बेकार गया, क्योंकि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। जिसके मैथ्यूज के अलावा कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 16.3 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड के लिए सोफिया डंकली ने 56 गेंदों में नाबाद 81 रन और हीदर नाइट ने 27 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली।