वेस्टइंडीज की वूमेंस क्रिकेट टीम ने सोमवार को सिडनी के नॉर्थ सिडनी ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वूमेंस टी20 इंटरनेशनल में 213 रनों का सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक किया। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने 64 गेंदों पर 20 चौको और 5 छक्कों की मदद से 132 रन की शानदार मैच जिताऊ शतकीय पारी खेली। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी 3 विकेट चटकाए थे। इससे पहले सबसे सफल लक्ष्य इंग्लैंड ने हासिल किया था। उन्होंने 2018 में भारत के खिलाफ 199 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
एक ही मैच में शतक और 3 विकेट मैथ्यूज से पहले बहरीन की दीपिका रसांगिका ने 2022 में सऊदी अरब के खिलाफ बनाये थे। उन्होंने नाबाद 161 रन की शतकीय पारी खेली और इसके बाद तीन विकेट लिए। मैथ्यूज का 132 रन वूमेंस टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इस मामलें में उन्होंने 2018 में भारत के खिलाफ डेनिएल व्याट के 124 रन को पीछे छोड़ दिया।
What a crazy run chase by the West Indies against Australia....!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 2, 2023
Hayley Mathews the star - 132 in just 64 balls with 20 fours and 5 sixes to help WI chase 213 against the legendary Australian team. She scored 99 in the previous match as well, what a player! pic.twitter.com/QFOEqeZqpo
The moment West Indies created history and chased down the highest ever score in women's T20i - 213.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 2, 2023
Hayley Matthews the saviour with 132 in just 64 balls, one of the greatest chases ever. pic.twitter.com/3nW7u1T6eK
हेले मैथ्यूज की 132 रन की पारी वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले 2010 के वर्ल्ड कप में डिएंड्रा डॉटिन ने नाबाद 112 रन की शतकीय पारी खेली थी जो वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था। वेस्टइंडीज वूमेंस ने सोमवार को पहली बार टी20 इंटरनेशनल में 200 रन का आंकड़ा पार किया। यह पहली बार था जब किसी टीम ने महिला टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 से अधिक का स्कोर बनाया।