He will consistently hit footmarks size of roti, Warner lauds Jadeja (Image Source: Google)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से साउथहैम्टन के मैदान पर शुरू होगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या होगी टीम सेलेक्शन।
इंग्लैंड की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार है और भारतीय दल में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में दो बड़े स्पिनर है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इतने बड़े मुकाबले में भारतीय टीम दो स्पिनरों के साथ उतरेगी।
इस बात को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दोनों ही स्पिनरों को इस फाइनल मुकाबले में जगह देना चाहिए। वॉर्नर ने रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होना चाहिए।