WTC Final: बस 'रोटी' साइज का फुटमार्क बना दो, फिर ये भारतीय गेंदबाज कहर बरपाएगा; डेविड वॉर्नर की भविष्यवाणी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से साउथहैम्टन के मैदान पर शुरू होगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या होगी टीम सेलेक्शन। इंग्लैंड की पिच तेज गेंदबाजों की...
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से साउथहैम्टन के मैदान पर शुरू होगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या होगी टीम सेलेक्शन।
इंग्लैंड की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार है और भारतीय दल में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में दो बड़े स्पिनर है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इतने बड़े मुकाबले में भारतीय टीम दो स्पिनरों के साथ उतरेगी।
Trending
इस बात को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दोनों ही स्पिनरों को इस फाइनल मुकाबले में जगह देना चाहिए। वॉर्नर ने रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होना चाहिए।
डेविड वॉर्नर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत करते हुए कहा," जडेजा ने समय दर समय बाएं हाथ के गेंदबाजों को काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है। अगर पिच पर छोटा सा भी फुटमार्क होती है चाहे वो रोटी की साइज को हो, उसके बाद जडेजा लगातार एक ही टप्पे पर गेंदबाजी करना शुरू कर देंगे।"
इसके अलावा टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन भी फाइनल मुकाबले के लिए काफी उत्साहित है। बीसीसीआई वेबसाइट पर एक वीडियो में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि न्यूट्रल वेन्यू पर टीम ने कभी कोई टेस्ट मैच नहीं खेला और यह काफी रोचक होने वाला है।