Brisbane Heat vs Sydney Sixers Dream11 Prediction: बिग बैश लीग 2024-25 का 15वां मुकाबला ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच रविवार, 29 दिसंबर को ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:45 PM बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप जेम्स विंस को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये ओपनर बैटर गजब की फॉर्म में है और पिछले मैच में सेंचुरी ठोककर आया है। इतना ही नहीं, टूर्नामेंट में विंस 3 मैचों में 77 की औसत से 154 रन ठोक चुके हैं जो कि दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा हैं। विंस के पास 405 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें वो 11,312 रन बना चुके हैं, ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप नाथन मैकस्वीनी या स्पेंसर जॉनसन को चुन सकते हो।
HEA vs SIX, BBL 2024-25: मैच से जुड़ी जानकारी