HEA vs STA Dream11 Prediction: कॉलिन मुनरो या मार्कस स्टोइनिस, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy (HEA vs STA Dream11 Prediction)
Brisbane Heat vs Melbourne Stars Dream11 Prediction: बिग बैश लीग 2024-25 का 19वां मुकाबला ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच बुधवार, 01 जनवरी को ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:45 PM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि पॉइंट्स टेबल पर ब्रिसबेन हीट की टीम 4 मैचों में से 2 जीत और 2 हार के साथ पांचवें पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ मेलबर्न स्टार्स के लिए सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा है और वो 5 मैच खेलने के बाद भी एक भी जीत हासिल नहीं कर पाए हैं।
HEA vs STA, BBL 2024-25: मैच से जुड़ी जानकारी