Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या फाइनल में विराट कोहली बनाएंगे शतक? कोच राहुल द्रविड़ बोले- 'कुछ बड़ा होने वाला है'

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले एक बड़ा बयान दिया है। द्रविड़ ने कहा है कि विराट कोहली फाइनल में कुछ बड़ा करने वाले हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 28, 2024 • 13:23 PM
क्या फाइनल में विराट कोहली बनाएंगे शतक? कोच राहुल द्रविड़ बोले- 'कुछ बड़ा होने वाला है'
क्या फाइनल में विराट कोहली बनाएंगे शतक? कोच राहुल द्रविड़ बोले- 'कुछ बड़ा होने वाला है' (Image Source: Google)
Advertisement

रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है लेकिन फाइनल से पहले विराट कोहली का फॉर्म एक बड़ी चिंता का विषय है। विराट कोहली अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में संघर्ष करते हुए ही दिखे हैं लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले, भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को लेकर जो कुछ कहा है उसे सुनकर भारतीय फैंस जरूर खुश हो जाएंगे।

द्रविड़ का मानना ​​है कि कोहली फाइनल में कुछ बड़ा करने वाले हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर 68 रन की जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा, "विराट कोहली ने टीम के लिए मिसाल कायम की है। वो पहली गेंद से ही शानदार इरादे दिखा रहे हैं। मुझे उनकी मानसिकता पसंद है। मैं अपशकुन नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि फाइनल में कुछ बड़ा होने वाला है।"

Trending


इस बीच, जब रोहित शर्मा से पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कोहली के फॉर्म के बारे में पूछा गया तो कोहली को एक बेहतरीन खिलाड़ी बताते हुए रोहित ने कहा कि कोहली फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। रोहित ने कहा, "वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। कोई भी खिलाड़ी ऐसे दौर से गुजर सकता है। हम उनकी क्लास और इन सभी बड़े मैचों में उनके महत्व को समझते हैं। फॉर्म कभी भी कोई समस्या नहीं होती है क्योंकि जब आप 15 साल तक क्रिकेट खेलते हैं, तो ये कोई समस्या नहीं होती है। वो अच्छा खेल रहे हैं, उनका इरादा अच्छा है। वो शायद फाइनल के लिए अपना बेस्ट बचा रहे हैं।"

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

विराट अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं ऐसे में हो सकता है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की बातें सच साबित हों और विराट फाइनल में एक बड़ी पारी खेल जाएं। फिलहाल हर भारतीय फैन यही दुआ कर रहा हा कि विराट फाइनल में जरूर रन बनाएं और 2007 के बाद एक बार फिर से भारत को टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में योगदान दें।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement