SA vs PAK: हेनरिक क्लासेन को गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, इस वजह से आईसीसी ने ठोका जुर्माना
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन को दूसरे वनडे में गुस्सा दिखाने के चलते आईसीसी की फटकार का सामना करना पड़ा है।
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दूसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी के अलावा क्लासेन ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके चलते आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने उन पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया है।
आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए स्टार बल्लेबाज पर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है। खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन करने के लिए उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। गौरतलब है कि चल रही सीरीज के दूसरे वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ आउट होने के बाद स्टंप पर लात मारने के बाद उन पर ये जुर्माना लगाया गया है।
Trending
अफ्रीकी टीम को सीरीज में बने रहने और मैच जीतने के लिए दूसरे मैच में 50 ओवर में 330 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था लेकिन हेनरिक क्लासेन को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज़ विकेट पर नहीं टिक सका और नतीजा ये रहा कि अफ्रीकी टीम को 81 रनों से ये मैच गंवाना पड़ा। जब तक क्लासेन क्रीज पर थे तब तक अफ्रीकी टीम की उम्मीदें जिंदा थी लेकिन फैंस का दिल तब टूट गया जब क्लासेन 74 गेंदों पर 97 रन बनाकर आउट हो गए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए। बाबर (73) और कप्तान रिजवान (80) ने तीसरे विकेट के लिए 142 गेंदों पर 115 रन जोड़े। इसके बाद प्लेयर ऑफ द मैच कामरान गुलाम ने 32 गेंदों पर 63 रन बनाए और पाकिस्तान को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने पांच छक्के लगाए। अफ्रीकी टीम क्लासेन के 97 रनों के बावजूद 43.1 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।