Jonny Bairstow Ball After 11 Years: एक ज़माने में इंग्लैंड की टेस्ट टीम की रीढ़ माने जाने वाले जॉनी बेयरस्टो अब टीम से बाहर हैं, लेकिन काउंटी चैंपियनशिप में उनका एक नया अंदाज़ देखने को मिला। पूरे 11 साल बाद बेयरस्टो ने गेंद थामी और ऑफ स्पिन डालते नजर आए। बेयरस्टो का यह नया रोल देखकर फैन्स हैरान रह गए।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी बल्लेबाज़ी नहीं, बल्कि गेंदबाज़ी है। काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर और नॉटिंघमशायर के बीच खेले गए मुकाबले में बेयरस्टो ने पूरे 11 साल बाद गेंदबाज़ी की। मैच के आखिरी ओवर में उन्होंने ऑफ स्पिन से छह रन खर्च किए।
यह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था और ऐसे में बेयरस्टो ने हंसी-मज़ाक के अंदाज़ में गेंद थामी, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे उनके 'नई भूमिका' के ट्रायल के रूप में देखा जा रहा है। यॉर्कशायर ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर भी शेयर किया है।