दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज ने छोड़ दिया टीम का साथ
नई दिल्ली, 28 अगस्त| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत दुआ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात
नई दिल्ली, 28 अगस्त| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत दुआ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकार दी। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
दुआ इस पद पर 2013 से बने हुए थे। उनका इस्तीफा एक सितंबर 2018 से लागू होगा। इस पद से हटने के बाद दुआ जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड में गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर काम करेंगे।
Trending
दुआ ने कहा, "डेयरडेविल्स मेरे सफर का हिस्सा रहा है। यह फ्रेंचाइजी मेरे दिल के काफी करीब है। मैं हमेशा फ्रेंचाइजी के भले के लिए कार्यरत रहूंगा।"
उन्होंने कहा, "मैं डेयरडेविल्स और प्रबंधन को शुभकामनाएं देता हूं कि वह इस बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतकर लाएं।"
I am stepping down as CEO of @DelhiDaredevils It’s been an rollercoaster ride past 6 years. Privileged working with best players, coaches& colleagues. Love of fans priceless. Only remorse could not bring the @IPL trophy to #Delhi I wish new management all the best! #DilDilli
— Hemant Dua (@inspiranti) August 28, 2018