भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा की तेज रफ्तार गेंदबाजी ने कीवी टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए। इसी बीच प्रसिद्ध कृष्णा ने हेनरी निकोल्स को शानदार गेंद पर बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में बुधवार (14 जनवरी) को खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर 284 रन का स्कोर खड़ा किया। राहुल ने 92 गेंदों में 112 रन बनाते हुए पारी को संभाले रखा और टीम को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 16 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद उम्मीद थी कि हेनरी निकोल्स एक छोर संभालेंगे, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने उन्हें भी ज्यादा देर टिकने नहीं दिया।