भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पांच ऐसे मौके जब दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 वनडे मैचों की सीरीज होने वाली है। दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स इस सीरीज का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। एक तरफ जहां भारत की टीम अपनी बल्लेबाजी और स्पिन आक्रमण के सहारे ऑस्ट्रेलियन टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 वनडे मैचों की सीरीज होने वाली है। दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स इस सीरीज का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। एक तरफ जहां भारत की टीम अपनी बल्लेबाजी और स्पिन आक्रमण के सहारे ऑस्ट्रेलियन टीम पर प्रहार करेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने पेस गेंदबाजी अटैक, बल्लेबाजी और अपने स्लेजिंग रणनीति के सहारे इस बेहद ही रोमांचक सीरीज में भारतीय टीम पर प्रहार करने वाली है। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
वैसे स्लेजिंग ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई नई बात नहीं है। ऑस्ट्रेलियन टीम का वनडे क्रिकेट में विरोधी टीम पर स्लेजिंग करना रणनीति के तहत आता है। इस सीरीज मे भी हो सकता है ऑस्ट्रेलियन टीम इसी रणनीति के सहारे मैदान पर उतरे।
Trending
आईए जानते हैं ऑस्ट्रेलियन टीम के द्वारा भारतीय क्रिकेटरों पर किए गए कुछ मशहूर स्लेजिंग के किस्से..►
विराट कोहली बनाम मिचेल जॉनसन:
विराट कोहली बनाम मिचले जॉनसन:
साल 2014 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली और तेज गेंदबाज मिचले जॉनसन के बीच छींटाकशी हुई थी। मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान दोंनों दिग्गजों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। विराट कोहली शतक बनानें से 16 रन पीछे थे तभी जॉनसन की एक गेंद को विराट कोहली ने सीधा खेला जो फॉलोथ्रू में सीधे जॉनसन के पास चली गई।
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
जॉनसन ने तुरंत गेंद को पकड़कर बिना समय गंवाए कोहली की तरफ फेंक दिया। कोहली ने खुद का बचाव किया और पिच पर ही गिर गए। इसके बाद कोहली ने जॉनसन पर कड़े शब्दों के बाण चलाए थे।
शेन वॉटसन बनाम गौतम गंभीर:►
शेन वॉटसन बनाम गौतम गंभीर:
साल 2008 के भारत दौरे पर आस्ट्रेलियाई टीम के शेन वॉटसन और गौतम गंभीर की आपस में छिड़ी थी जंग। दिल्ली में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गंभीर और वॉटसन की आपस में झड़प हुई थी। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
गंभीर के बल्लेबाजी के दौरान वॉटसन लगातार शब्दों की रणनीति चल रहे थे। ऐसे में गंभीर रन लेने के दौरान जानकर वॉटसन को कोहली मार दी जिससे वॉटसन आगबबुला हो गए। इस घटने के बाद गंभीर पर 1 टेस्ट मैच का बैन लगा था तो वहीं दूसरी ओर वॉटसन पर10 फीसदी का फाइन भी लगाया गया था।
सुनील गावस्कर बनाम डेनिस लिली:►
सुनील गावस्कर बनाम डेनिस लिली:
साल 1981 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय टीम के कप्तान सुनील गावस्कर के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेनिस लिली आपस में भिड़ गए। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में डेनिस लिली की गेंद पर अंपायर के द्वारा विवादास्पद एल्बीडब्लू आउट करार दिए गए। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
जिसके बाद गावस्कर ने पिच पर खड़े रहकर जमकर गुस्सा उतारा था। गावस्कर के इस व्यवहार को देखकर लिली ने उनको अपशब्द कहे। डेनिस के द्वारा ऐसा करते ही गावस्कर ने अपने साथी खिलाड़ी को भी अपने साथ पवेलियन जाने को कह दिया। इसके काफी समय के बाद टीम मैनेजर ने बात को संभाली और फिर मैच दुबारा शुरु हुआ।
रवि शास्त्री बनाम माइक व्हिटनी:►
|
रवि शास्त्री बनाम माइक व्हिटनी:
साल 1991- 92 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया टीम के 12वें खिलाड़ी माइक व्हिटनी की आपस में जुबानी जंग हो गई। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
जब रवि शास्त्री बल्लेबाजी कर रहे थे तो माइक व्हिटनी ने शास्त्री के पास जाकर कहा कि एक कदम भी बाहर निकले तो सिर फोड़ दूंगा। इसके जबाव में शास्त्री ने कहा” जितनी जुबान चलती है उतनी तुम्हारी बल्लेबाजी चलती तो आज तुम 12वें खिलाड़ी नहीं होते”।।
हरभजन सिंह बनाम एड्रयू साइंमंडस (मंकी कांड)►
हरभजन सिंह बनाम एड्रयू साइंमंडस (मंकी कांड)
2008 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे पर भारत गदई थी। उस दौरे पर एड्रयू साइंमंडस और हरभजन सिंह के बीच बेहद ही गंभीर स्लेजिंग हुई जिसे “मंकी कांड” के रूप में याद किया जाता है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच सीडनी पर खेला जा रहा था। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
उसी मैच के दौरान हरभजन सिंह जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो एड्रयू साइंमंडस भज्जी को उकसा रहे थे। ऐसे में हरभजन सिंह भी पीछे रहने वालों में से नहीं थे। हरभजन सिंह ने भी साइंमंडस को कुछ अपशब्द कहे।
जिसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई। लेकिन तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हरभजन सिंह की शिकायत कर दी और एड्रयू साइंमंडस ने भज्जी पर आरोप लगाया कि उसे मुझे मंकी कहकर बुलाया है।
इस विवाद के कारण हरभजन पर 3 टेस्ट मैचों का बैन लगा। बाद में सचिन तेंदुलकर की गवाही के कारण हरभजन सिंह पर से जज हेनसन ने बैन हटा दिया था।।
वीरेंद्र सहवाग बनाम पैटिन्सन: ►
वीरेंद्र सहवाग बनाम पैटिन्सन:
साल 2011 के ऑस्टेलियाई दौरे पर पहले टेस्ट मैच के दौरान वीरेंद्र सहवाग और पैटिन्सन के बीच झड़प हो गई। सहवाग की बल्लेबाजी के दौरान रन लेने के क्रम में पैटिन्सन जानबूझ कर सहवाग के सामने खड़े हो गए थे। जिसके बाद सहवाग ने अपना बैट दिखाकर पैटिन्सन पर अपना गुस्सा उतारा था। अंपायर ने बाद में दोनों के गुस्से को शांत किया था।
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
Vishal Bhagat