IPL 2023: आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर दो बार भिड़ चुके हैं जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक बार जीत हासिल की है। मजे की बात ये है कि इन दोनों मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक दूसरे को उनके घर पर जाकर मात दी है। इन दोनों मुकाबलों में फैंस को इतना एंटरटेनमेंट और एक्शन देखने को मिला है कि अब हर फैन यही चाहता है कि किसी तरह इस सीजन में उन्हें इन दोनों टीमों के बीच एक और मैच देखने को मिल जाए। आप भी यही चाह रहे होंगे लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या ऐसा मुमकिन है? तो इस सवाल का जवाब है हां ऐसा हो सकता है।
फिलहाल आईपीएल 2023 के 64 मुकाबले खत्म होने के बाद सिर्फ गुजरात टाइटंस ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाई है और अभी भी तीन स्पॉट के लिए कई टीमें लड़ रही हैं। इन टीमों में लखनऊ और बैंगलौर की टीमें भी शामिल हैं। ऐसे में हम आपको वो समीकरण बताने जा रहे हैं जो अगर सच हुए तो फैंस को ये दोनों टीमें एलिमिनेटर मुकाबले में या तो फाइनल में खेलती हुई दिख सकती हैं। तो चलिए आपको वो तीनों समीकरण बताते हैं।
पहला समीकरण