Advertisement

कश्मीर प्रीमियर लीग का हिस्सा बने हर्शल गिब्स, फैन ने लिखा-'तुम्हारे लिए सम्मान खत्म'

हर्शल गिब्स का नाम एक बार फिर से Kashmir Premier League से जुड़ गया है। हालांकि, इस बार कुछ यूजर्स ने उन्हें KPL से जुड़ा पोस्ट शेयर करने के लिए ट्रोल कर दिया है।

Advertisement
Herschelle Gibbs trolled after his post on Kashmir Premier League
Herschelle Gibbs trolled after his post on Kashmir Premier League (Herschelle Gibbs)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 27, 2022 • 06:45 PM

कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर विवाद किसी से छिपा नहीं है। इसके पहले सीजन में साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी हर्शल गिब्स ने बीसीसीआई पर उनको धमकी देने का आरोप लगाया था।  हर्शल गिब्स ने कहा था कि बीसीसीआई ने उन्हें कश्मीर प्रीमियर लीग में हिस्सा ना लेने के लिए संदेश भिजवाया था और कहा था कि अगर वो ऐसा करते हैं तो फिर उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 27, 2022 • 06:45 PM

कश्मीर प्रीमियर लीग सीजन 2 शुरू होने वाला है इसको लेकर गिब्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया जिसके बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है। हर्षल गिब्स ने पोस्ट शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'यहां दुबई में KPL टी20 का सीज़न 2 लॉन्च शानदार रहा। फिर से इसका हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं।'

Trending

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @herschellegibbs

एक ने गिब्स को ट्रोल करते हुए लिखा, 'बीसीसीआई के बारे में क्या?' जिसपर कमेंट करते हुए गिब्स ने लिखा, 'उनके बारे में क्या?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपके लिए सम्मान खत्म। आपको इस तरह की लीग में शामिल होते हुए देखकर निराशा होती है। आपको अनफॉलो कर रहा हूं।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपको अनफॉलो कर रहा हूं। जिस तरह से आपने अपने पूरे करियर में बल्लेबाजी की, उसका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं लेकिन मुझे आपको ऐसी राजनीतिक लीग में शामिल होते हुए देखकर दुख होता है जो खेल के लिए शर्मिंदगी है।' इस पोस्ट पर गिब्स ने इमोजी भी पोस्ट की है।

एक ने लिखा, 'भारतीय मीडिया और सरकार बकवास कर रहे हैं अन्यथा हम आपको यहां भारत में भी देखते। केपीएल के लिए शुभकामनाएं।' वहीं एक फैन ने हर्षल गिब्स से पूछा, 'भाई तुम खेलोगे या फिर कोचिंग करोगे?' इस सवाल के जवाब देते हुए हर्षल गिब्स ने लिखा, 'संभावना कोचिंग कि है या फिर मेंटोर रहूंगा।'

गिब्स ने लगाया था बीसीसीआई पर आरोप: मालूम हो कि पहले सीजन के दौरान गिब्स ने ट्वीट कर लिखा था, 'बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ अपने राजनीतिक मुद्दे को देखते हुए मुझे केपीएल में खेलने से रोक रही है। इसके अलावा मुझे धमकी भी दे रहे हैं कि अगर मैंने उस लीग में हिस्सा लिया तो वो मुझे भारत में किसी भी क्रिकेट से जुड़े काम के लिए नहीं घुसने देंगे।'

यह भी पढ़ें: 'वो प्रेग्नेंट थी और बच्चे को रखने की भीख मांग रही थी',

Advertisement

Advertisement