कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर विवाद किसी से छिपा नहीं है। इसके पहले सीजन में साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी हर्शल गिब्स ने बीसीसीआई पर उनको धमकी देने का आरोप लगाया था। हर्शल गिब्स ने कहा था कि बीसीसीआई ने उन्हें कश्मीर प्रीमियर लीग में हिस्सा ना लेने के लिए संदेश भिजवाया था और कहा था कि अगर वो ऐसा करते हैं तो फिर उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।
कश्मीर प्रीमियर लीग सीजन 2 शुरू होने वाला है इसको लेकर गिब्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया जिसके बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है। हर्षल गिब्स ने पोस्ट शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'यहां दुबई में KPL टी20 का सीज़न 2 लॉन्च शानदार रहा। फिर से इसका हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं।'
एक ने गिब्स को ट्रोल करते हुए लिखा, 'बीसीसीआई के बारे में क्या?' जिसपर कमेंट करते हुए गिब्स ने लिखा, 'उनके बारे में क्या?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपके लिए सम्मान खत्म। आपको इस तरह की लीग में शामिल होते हुए देखकर निराशा होती है। आपको अनफॉलो कर रहा हूं।'


