पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। पाकिस्तान के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक इमरान खान जिनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 1992 का विश्वकप जीता उनका नाम बेनजरी भुट्टो से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान तक से जुड़ चुका है। इमरान खान की लाइफ का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट 6 जनवरी 2015 को आया जब उन्होंने टीवी पत्रकार रह चुकीं रेहम खान (Reham Khan) के साथ निकाह किया। इमरान खान की ये दूसरी शादी थी जो गलत कारणों से ही चर्चा में रही।
शादी के 9 महीने बाद ही इमरान खान का तलाक हो गया था। तलाक के बाद रेहम खान ने अपने ही नाम से एक किताब लिखी और इमरान खान पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए। रेहम खान ने अपनी किताब में इमरान खान के बारे में खुलासा करते हुए लिखा, 'शादी के कुछ हफ्ते ही हुए थे। हम टीरियन के बारे में बातें कर रहे थे। जिसका पिता इमरान खान को बताया जा रहा था। इमरान ने मुझसे कहा था आप जानती हैं वो अकेली नहीं है, जो मेरी है। कुल 5 हैं जिनके बारे में मुझे पता है।'

